जौनपुर। ईद-उल-अजहा की नमाज शाही ईदगाह, इमामबाड़ा व मस्जिदों में सकुशल सम्पन्न हुई

जौनपुर। जिले के शाही ईदगाह में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा जिले के मस्जिदों, ईदगाह, सदर इमामबाड़ा इत्यादि का भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्लिम भाइयों ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज पूरे अक़ीदत के साथ सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर अदा की। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगाकार बधाई दी और देश मे अमन चैन की दुआ मांगी।

बकरीद की नमाज अदा कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल मस्जिदों, ईदगाह, सदर इमामबाड़ा पर तैनात रही। जौनपुर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा स्वयं मौजूद रहे और नमाज को शकुशल सम्पन्न कराया। इस मौके पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव सहित तमाम नेता भी मुस्लिम भाईयो से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद एवं बधाई दी। वहीं सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि पूरे साल में एक बार ईद और बकरीद की नमाज होती है। हिन्दू और मुस्लिम भईयो ने कहकर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को सड़कों पर नमाज पढ़ने से रोकना नही चाहिए, इस पर विचार करना चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने