सीएम योगी आज बलरामपुर दौरे पर, आज करेंगे थारू संग्रहालय का लोकार्पण, तैयारियां पूरी
बलरामपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 19 जून को बलरामपुर पहुंचेंगे। पहले दिन वे पचपेड़वा क्षेत्र के इमिलिया कोडर में नवनिर्मित थारू जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।


सीएम के दौरे को लेकर रविवार को देवीपाटन मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह इमिलिया कोडर पहुंचे। अधिकारियों ने नवनिर्मित संग्रहालय का निरीक्षण किया। डीएम अरविंद कुमार सिंह से सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल, मंच व हेलीपैड बनने की जगह आदि के बारे में जानकारी ली। डीआईजी ने एसपी केशव कुमार से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थारू जनजाति कार्यक्रम के समन्वयक रामकृपाल शुक्ल ने अधिकारियों को संग्रहालय भवन में रखे थारुओं की संस्कृति से जुड़े उपकरण व कलाकृतियों के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के समय सीडीओे संजीव कुमार मौर्य, एडीएम प्रदीप कुमार, व तुलसीपुर एसडीएम मंगलेश दूबे समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
जनसभा को भी करेंगे संबोधित
सीएम का हेलीकाप्टर सोमवार को दोपहर 3.55 बजे इमिलिया कोडर में उतरेगा। चार से पांच बजे के बीच मुख्यमंत्री थारू संग्रहालय का लोकार्पण करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। पांच बजे सीएम इमिलिया कोडर स्थित हेलीपैड से देवीपाटन मंदिर के लिए रवाना होंगे। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सीएम मंगलवार की भोर में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी की पूजा अर्चना करने के बाद सुबह नौ बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
30 करोड़ की लागत से बना है थारू संग्रहालय
थारुओं की संस्कृति को संजोने के लिए इमिलिया कोडर में बना संग्रहालय पांच एकड़ में फैला हुआ है। इसके निर्माण पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च किया गया है। 
इस संग्रहालय में थारुओं द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक परिधान, शिकार में प्रयोग किए जाने वाले हथियार, पारंपरिक खेती में उपयोग होने वाले पुराने यंत्र, रसोई में प्रयोग होने वाली लकड़ी व पत्तों से बने बर्तन, त्योहारों से जुड़ीं कलाकृतियां, शराब बनाने में प्रयोग होने वाले अनाज और इलाज में उपयोग की जाने वालीं जड़ी बूटियों काे संरक्षित किया जाएगा। ताकि भावी पीढ़ी थारुओं की परंपरा को नजदीक से समझ सकें।


उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने