अवैध कटान करते समय दो अभियुक्त गिरफ्तार







बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । नेपाल सीमा से सटे अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र में अवैध कटान करने के दौरान दो नेपाली नागरिकों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, और दो लोग मौके से भाग निकले । मौके पर पकड़े गए दो अभियुक्तों को  वन अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय पर पेश किया गया। इनके पास है अवैध रूप से काटे गए साल के वृक्ष के पांच बोटा लकड़ी बरामद हुई है। वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू ने बताया कि अवैध कटान करने वाले वनवासियों की जगह सीधे जेल होगी। और कहा की  शंभू कुमार वन दरोगा व टीम के साथ वन क्षेत्र में अवैध कटान पर अंकुश लगाने के लिए भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान सीमा क्षेत्र से लगी वन वीक में नवाबगंज क्षेत्र के फुल टकरा गांव निवासी कमलेश और तिवारी अवैध रूप से साल का पेड़ काट रहे थे। यही नहीं इन लोगों ने पेड़ काटने के बाद उसका बोटा भी बना लिया था। जिसे अपने सहयोगी यों के माध्यम से ले जाने की फिराक में थे। तभी मौके पर पहुंच कर  दोनों लोगों को कटान करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया और अवैध रूप से काटी गई लकड़ी बरामद कर ली गई। इसके बाद दोनों को वन अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय पर पेश किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने