आईडीए अभियान को तैयारियों को लेकर भी हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
दस्तक अभियान में पहली बार आशा कार्यकर्ता फाइलेरिया रोगियों की भी बनायेंगी सूची
रायबरेली, 23 जून 2023
जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा | इसी क्रम में शुक्रवार को बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। इसके साथ ही जनपद में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 अगस्त से सामूहिक दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जाएगा | इसी की तैयारियों को लेकर भी जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई |
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि
संचारी अभियान नियंत्रण अभियान के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए क्योंकि यह अभियान मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के क्रम में 10 अगस्त से जनपद में आईडीए राउंड शुरू होने वाला है | 17 जुलाई से शुरू होने वाले दस्तक अभियान में भी आशा कार्यकर्ता फाइलेरिया रोगियों की सूची बनायेंगी । आईडीए राउंड के तहत फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन सभी को सुनिश्चित कराने के लिए इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। ब्लॉक स्तर पर विकास खंड अधिकारी एवं ग्राम स्तर पर प्रधान की अध्यक्षता में बैठक की जाए । स्वयंसेवी संस्था पाथ से अंजनी द्विवेदी ने बताया राज्य स्तर से प्राप्त माइक्रोप्लान फॉर्मेट पर ही अनिवार्य रूप से ब्लॉक स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर जिला मुख्यालय पर प्रस्तुत किया जाए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह , संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा.श्री कृष्ण , जिला मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह , सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर), पाथ और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटेरनेशनल के प्रतिनिधि मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know