औरैया // बारिश के बाद उमस बढ़ गई है। इधर लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर फुंकने और फाल्ट होने की समस्या बढ़ी है। गुरुवार रात शहर के देवकली चौराहा और इंडियन ऑयल के पास ट्रांसफार्मर फुंकने से इन इलाकों में तीन घंटे कटौती रही गर्मी में लोग बिलबिला उठे वहीं, कंचौसी के बिहारीपुर उपकेंद्र की मशीन में खराबी आने से 10 घंटे आपूर्ति बाधित रही शहर में भीषण गर्मी के चलते निर्धारित 24 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर दिखावा साबित हो रहा है कभी बिजली केंद्र की मशीनों में तकनीकी खामी के नाम पर आपूर्ति बंद हो रही है, तो कभी शट डाउन के नाम पर दिन मेें कई-कई बार आपूर्ति बंद की जा रही है इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है गुरुवार की रात शहर में देवकली चौराहे के पास और इंडियन ऑयल के पास रखे ट्रांसफार्मरों में खराबी आने से लगभग तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। जिससे लोग खासे परेशान हुए यही नहीं आपूर्ति चालू होने के बाद तार टूटने और ट्रांसफार्मरों के जंफर जलने की कई शिकायतें आने पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली बंद की गई। इससे पूरे शहर में लोग गर्मी से परेशान दिखे वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी बारिश के बाद फाल्ट बढ़ने की समस्या बढ़ी है इससे कई इलाकों में कटौती रही कंचौसी के बिहारीपुर उपकेंद्र में गुरुवार रात 12 बजे फाल्ट आने से आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे उपकेंद्र से जुड़े बिनपुरापुर, जमौली, कंचौसी गांव, चंद्रपुर, अजमतपुर, अजब पुरवा, रोशनपुर समेत 10 गांव की आपूर्ति सुबह नौ बजे तक बंद रही। वहीं कंचौसी पॉवर हाउस की सप्लाई शुक्रवार सुबह चार बजे बाधित होने से कंचौसी, बान बाजार, मुखर्जी नगर, आंबेडकर नगर, महाराणा प्रताप नगर सहित आधे कस्बे की बिजली आपूर्ति छह घंटे तक बंद रही। सुबह 10 बजे के बाद आपूर्ति चालू होने पर लोगों ने राहत ली जेई दीपक राम ने बताया उपकेंद्र की मशीनों में खामी आने पर आपूर्ति बंद हुई थी।
औरैया :- ओवरलोड से आए दिन फाल्ट, गर्मी में अघोषित कटौती से लोगों का बुरा हाल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know