बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षारोपण का योजनाबद्ध चलायेगा महाअभियान महामना मालवीय मिशन
एक वृक्ष दस पुत्र समान
वृक्षारोपण कार्य महान् : संजीव श्रीवास्तव
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम का साक्षी रही ऐतिहासिक बौण्डी किला से निकट सरयू तट के किनारे (पाण्डेय पुरवा) में पर्यावरण व जल संरक्षण चौपाल का आयोजन कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंचवटी प्रजाति के अधिक संख्या में वृक्षों का रोपण व उनके संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया।
आयोजित चौपाल में शिक्षक संगठन , गायत्री परिवार , जय गुरुदेव परिवार , पत्रकार संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा सैंकड़ो ग्रामीणजनों ने भी सहभागिता कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया। समाजिक व धार्मिक संगठनों की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की बौण्डी परिक्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पेड़ों का अभाव साफ दिख रहा है , जिसके चलते बाढ़ से कटान में कृषि क्षेत्र का दायरा कम होता जा रहा है।सैंकड़ों एकड़ जमीन अब तक सरयू (घाघरा) की
विनाशलीला के भेंट चढ़ चुकी है , हजारों लोग बेघर होकर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने के लिए विवश है कटान को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का अधिकाधिक संख्या में रोपण जनहित में आवश्यक है इसके लिए जन जागरण अभियान चलाना होगा।
कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय ने कहा कि समूचे महसी तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण हेतु विस्तृत कार्ययोजना जन सहयोग से बनाई जा रही है शीघ्र ही बौण्डी में विशाल पर्यवारण चौपाल का आयोजन कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का वितरण व रोपण कार्यक्रम तय किया जाएगा। आयोजित चौपाल की अध्यक्षता शिक्षा शास्त्री राम सागर पाण्डेय ने किया।
आयोजित चौपाल को वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार रजनीश त्रिवेदी , अरविंद पाठक , राकेश मौर्य , सूरज त्रिवेदी , हर्ष मिश्रा , भोलू तिवारी , गिरजाशंकर मिश्र , आदर्श मिश्र , तत्सत , लाल बिहारी पाण्डेय , प्रवक्ता प्रदीप यादव , विवेकानन्द अवस्थी , प्रदीप मिश्र , व सी पी पाण्डेय ने भी संबोधित कर अधिकाधिक संख्या में जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण का आवाहन किया।समापन अवसर पर पर्यावरणविद् पुण्डरीक पाण्डेय के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंचवटी प्रजाति के 21 पौध का रोपण कर उनके संरक्षण का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know