हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा
मो -9755846289

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया डायट संस्थान डी.एल.एड.2021 बैच एवं 2022 बैच के प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर 03 जून को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्राचार्य श्री गिरधारी लाल कोली की निर्देशानुसार किया गया प्राचार्य गिरधारी लाल कोली ने बताया कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2023 थीम #BeatPlasticPollution' थीम के साथ मनाया जा रहा है.जिसका उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग से बचना पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने का दिन ही है पर्यावरण को हरा भरा रखने का संकल्प लिया,प्रशिक्षुओं ने पोस्टर बनाकर संदेश दिया कि वृक्ष लगाए,जीवन बचाए, वृक्ष धरा के आभूषण है,जल है तो कल है जैसे विभिन्न स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया की वृक्ष लगाए,पर्यावरण बचाए कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता श्री रणधीर दत्त रंजन,श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव,श्री मनीष केसरवानी, श्री राजेंद्र कुमार,धीरज कुमार एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें डायट प्रशिक्षु ह्रदेश सोनी,नरेंद्र कुमार,इन्द्र कुमार कुशवाहा, अंशका द्विवेदी,श्रोती त्रिपाठी,प्रियांशु गुरुदेव, हैप्पी सैनी,सहित समस्त प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया वृक्ष लगाए,जीवन बचाए एवं पर्यावरण को स्वच्छ व समृद्ध बनाने रखने का संदेश दिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने