उत्तर प्रदेश,
आनन्दनगर,महाराजगंज, फरेन्दा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय का उनके सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बताया जाता है कि नायाब तहसीलदार धानी शत्रुघ्न राय मूलतः गोरखपुर जनपद के कौडीराम के सन्निकट धस्का गांव के मूल निवासी थे।वह जनपद महराजगंज के फरेन्दा तहसील में नायब तहसीलदार धानी के पद पर तैनात रहे। उनकी नौकरी पूरा होने में मात्र आठ माह शेष बचा था उनके पास दो बेटियां और एक बेटा है। वह रोजाना की भांति तैयार होकर अपने कार्यालय आने की तैयारी कर रहे थे। शत्रुघ्न राय अपने आवास पर अकेले रहते। कर्मचारियों का कहना है कि अपने हाथ से स्वयं भोजन बनाते खाते थे। लोगों ने बताया कि नायाब तहसीलदार शत्रुघ्न राय सौम्य, सुशील और मधुर स्वभाव के रहे। उनके मौत की खबर सुनते ही तहसील एवं जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।आनन फानन में जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार,अपर जिलाधिकारी महराजगंज पंकज वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार सिंह, तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा रामानुज त्रिपाठी एवं तहसील के लेखपाल व अन्य कर्मचारी उनके आवास पर पहुंच कर दुःख व्यक्त किया। नायब तहसीलदार धानी के मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली कि लोग स्तब्ध रह गए। मौके पर पहुंचकर परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो रहा था। शोकाकुल परिवार को लोगों ने ढांढस बंधाया। मुकामी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा, नायब तहसीलदार फरेंदा डॉ रवि यादव, रामजतन यादव, चंद्रमणि पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी, सुशील शाही,आलोक सिंह, राजेन्द्र शाही, एके श्रीवास्तव, सहित अन्य कर्मचारियों और अधिवक्ताओ ने शोक व्यक्त किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने