जौनपुर। सांसद ने मृतक के परिवार को शासन से प्राप्त जमीन व आर्थिक सहायता प्रदान किया
सांसद बीपी सरोज ने मृतक परिवार को शासन की तरफ से प्राप्त जमीन और आर्थिक सहयोग का प्रमाण पत्र सौंपा
बरसठी,जौनपुर। बिकास खंड के ग्राम बारीगांव निवासी प्रदीप सरोज का पिछले 7 दिसम्बर 2022 को मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जवाहर लाल सरोज के 6 बच्चों में प्रदीप तीसरे नम्बर पर था जिसकी अभी शादी नही हुई थी।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे सांसद बीपी सरोज ने शासन से वार्ता कर मृतक परिवार को 10 विस्वा जमीन और 5 लाख आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था। सांसद के सहयोग और प्रयास से उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के द्वारा मृतक की माता कुंता देवी के नाम 10 विस्वा जमीन और पांच लाख रुपया शासन की तरफ से स्वीकृत हुआ। जिसका प्रमाण पत्र आज दिनांक 14 जून को सांसद मछलीशहर और उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने अपने हाथों से मृतक की दादी सजना देवी के हाथों में सौंपा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरिश्चन्द्र, अशोक शुक्ला, मिडिया प्रभारी पं.राज कृष्ण शर्मा,सिंटू शर्मा,गिरजा सरोज, रमेश दूबे, सुमित,शनि सरोज , रिषिकेश पांडेय, संदेश सरोज सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know