जौनपुर। संयुक्त पुलिस टीम व गो-तस्कर गैंग के बीच हुई मुठभेड़

एक शातिर गो-तस्कर सरफराज उर्फ बब्लू घायल व 25000/- रुपये के इनामी समेत 05 सदस्य गिरफ्तार

कब्जे से एक पिकअप, छःराशि गोवंश, दो तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर, 7500/- रुपये नगद बरामद
      
जौनपुर। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा गो-तस्करो के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खुटहन व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा 05 गो-तस्करो को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया व 01 गो-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा।
          
मुखविर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेंकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शातिर दुर्दान्त गो-तस्करो का गैंग गोसाईपुर नहर पुलिया की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मरहट नहर के पास पहुच कर उक्त गो-तस्करो के गैंग के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से बेहद तेज रफ्तार से एक वाहन आता दिखाई दिया, पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर पिकप मे बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त फायरिंग के जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा ललकारने पर पिकप पर सवार सभी बदमाश गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा व अन्य चार बदमाशों को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
        
घायल बदमाश सरफराज उर्फ बबलू पुत्र अबुलैश ग्राम असरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को बाद प्राथमिक उपचार सी.एच.सी. करंजाकला से सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया।गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास

1. सरफराज उर्फ बबलू पुत्र अबुलैश ग्राम असरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर (घायल)
a- मु0अ0सं0-65/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर
b- मु0अ0सं0-209/18 धारा 8 गो0नि0अधि0 व 8 दंडविधि अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर
c- मु0अ0सं0-349/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर
d- मु0अ0सं0-140/23 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 307/34 भादवि थाना खुटहन जौनपुर 
2. शहाबुद्दीन पुत्र इसरार अहमद ग्राम रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ (25,000 रुपये का ईनामी )
a- मु0अ0सं0-231/2022 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 व 11/12 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शाहगंज जौनपुर
b- मु0अ0सं0-140/23 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 307/34 भादवि थाना खुटहन जौनपुर 
3. सबील पुत्र रियाज अहमद ग्राम रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ
a- मु0अ0सं0-140/23 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0 व धारा 307/34 भादवि थाना खुटहन जौनपुर 
4. मो0कासिफ उर्फ सोनू पुत्र शहाबुद्दीन ग्राम सेठुआपारा थाना खुटहन जनपद जौनपुर
a- मु0अ0सं0-140/23 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0 व धारा 307/34 भादवि थाना खुटहन जौनपुर 
5. इसरार उर्फ चुन्नू पुत्र इजहार उर्फ मो0जहीर ग्राम हरिकापुरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर
a- मु0अ0सं0-140/23 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0 व धारा 307/34 भादवि थाना खुटहन जौनपुर
बरामदगी-
1- एक पिकप बिना नम्बर की
2- 06 राशि गोवंश
3- 02 तमंचा 315 बोर
4- 03 कारतूस 315 बोर
5- 7500/- रुपये नगद
6- 05 मोबाइल फोन इस्तेमाली 

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- योगेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन जौनपुर 
2- राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना खेतासराय जौनपुर 
3- उ0नि0 सकलदीप सिंह थाना खेतासराय जौनपुर
4- उ0नि0 राम भवन यादव,उ0नि0 सर्वजीत यादव,उ0नि0 राजित राम यादव थाना खुटहन जौनपुर
5- हे0का0 अखिलेश यादव प्रथम ,का0ओम प्रकाश यादव,का0 विरेन्द्र यादव, का0 श्रीपाल निषाद थाना खुटहन जौनपुर 
6- हे0का0 दिनेश यादव,का0 संदीप यादव,का0 संदीप सिंह थाना खेतासराय जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने