कहीं सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है तोई कहीं पर सफाई कर्मी के न आने से गाँव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।
जबकि तीन सफाई कर्मियों को एक वर्ष के लिए ब्लाक से सम्बद्ध किया गया था तीन वर्ष से सम्बद्धता प्रभावी है ।
विकास खण्ड रेहरा बाजार के देवरिया आदम, भैरवा, अहरौली बुजुर्ग, बूधीपुर, अधीनपुर, सहजौरा, विशुनपुर खरहना, बैरिया सुर्जनपुर आदि 8 ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की तैनाती नहीं है। विकास खण्ड रेहरा बाजार के 96 राजस्व ग्राम पंचायत के सापेक्ष 92 सफाई कर्मियों की तैनाती है ।
ब्लाक मुख्यालय पर अंगद, पतिराम, विश्नु प्रसाद को अटैच किया गया है
सफाई कर्मी की तैनाती नहीं होने कारण सडक़ो पर गंदगी का अब्बार व नाली चोक होने से गंदा पानी सडक़ो पर बह रहा है जिससे संक्रामक बीमारियां फैल रही है । ग्राम प्रधान जीलानी ,मो सफीक ,हनुमान प्रसाद ,नसीम ,राजेश ,नंदकिशोर श्रीवास्तव ,तिलक राम ,राजेंद्र , महेश ,राधेश्याम ने बताया कि सफाई कर्मी की तैनाती के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया लेकिन तैनाती नहीं हुई । जिससे गांव मे सफाई नहीं कराई ग ई तो महामारी फैलने की आंशका है ।
खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सम्बन्धित लोगों से जानकारी की जाएंगी जल्द जहां रिक्त है वहां सफाई कर्मी तैनात कराए जाएंगे ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know