औरैया // पुरानी कलक्ट्रेट स्थित कांशीराम कालोनी में पाइप लाइन चोक होने से रह रहे हजारों लोगों के सामने दो दिन से पानी का संकट व्याप्त है पालिका प्रशासन ने समस्या की जानकारी होने के बाद भी कोई निदान नहीं किया है कालोनी में लगे हैंडपंप भी जवाब दे गए हैं। जिससे लोग पेयजल की पूर्ति के लिए दूर-दराज से वाहनों पर पानी लाने के लिए मजबूर हैं शहर में दिबियापुर रोड स्थित कांशीराम कालोनी में दो दिनों से पेयजल संकट होने से हाहाकार मचा है भीषण गर्मी में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए कालोनी परिसर में लगे हैंडपंप भी खराब पड़े हैं ऐसे में लोग पेयजल की जरूरत के लिए इधर-उधर भटक कर पानी उपलब्ध करने में लगे हुए हैं ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पालिका प्रशासन को न हो, बावजूद इसके कोई भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है कालोनी वालों ने बताया कि कालोनी को आई दो पाइप लाइनों में बालू भर जाने से वह चोक हो गईं हैं। जिससे पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। खोदाई भी कराई गई पर समस्या का कोई निदान नहीं निकला। जब तक पाइप लाइन नहीं बदली जाएगी, तब तक कालोनी के लोगोंं को भरपूर पानी नहीं मिल पाएगा। इधर, पानी का संकट देखते हुए लोग नारायपुर, व दिबियापुर रोड किनारे लगे पाइपों से ऑटो व ई-रिक्शा में पानी लेकर घरों तक पहुंचा रहे हैं। कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का निदान न होने पर लोगों में रोष है। बता दें कि कालोनी में करीब 300 आवास है, जिनमें एक हजार से अधिक लोग रहते हैं। इनके घरों तक पानी पहुंचने का मात्र एक साधन नगर पालिका द्वारा की जाने वाली आपूर्ति ही है काशीराम कालोनी के चार नंबर ब्लॉक के 25 नंबर कालोनी निवासी राशिद कहते हैं कि दो दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है उन्होंने इसके पीछे नलकूप चलाने वाले पर पानी को कम छोड़ने का आरोप लगाया है कहा कि भीषण गर्मी के चलते पानी न मिलने से बहुत ही दिक्कत हो रही है दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं कालोनी निवासी गोविंद ने बताया कि यहां पर पेयजल के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर बहुत बड़ी समस्या है नाले गंदगी से पटे हुए हैं जिससे घर के अंदर बैठना मुश्किल हो रहा है मच्छरों के कारण सोना भी दूभर बना हुआ है बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दे रहा है गर्मी में पानी न मिलने से बहुच दिक्कत हो रही है।
औरैया :- कांशीराम कालोनी में रह रहे हजारों लोगों के सामने पेयजल संकट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know