जौनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बैंक कर्मी की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

जौनपुर। चंदवक थानाक्षेत्र के वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर गोमती नदी के किनारे युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कम्प मच गया। गुरुवार की रात शव लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चंदवक पुलिस ने जांच करना शुरू की तो मौके से पिस्टल और खोखा बरामद किया। 

गोली मृतक के सीने में बाएं तरफ लगी थी। युवक की शिनाख्त मंडियाहू कोतवाली क्षेत्र निवासी मुकेश त्रिपाठी (28) के रूप में हुई है, जो चंदवक में एचडीएफसी बैंक में काम करता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। गोमती नदी के किनारे मिला खून से लथपथ शव। चंदवक थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम एक रक्तरंजित शव मिलने की सूचना आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित बरमलपुर गांव के लोगों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो शव गोमती नदी के किनारे पड़ा हुआ था। युवक के सीने के बाएं तरफ गोली लगने का निशान था। मिली पिस्टल, बाइक और बैग,प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव के पास ही एक पिस्टल और एक खोखा बरामद हुआ। थोड़ी दूरी पर स्थित पुराने गोमती पुल पर एक बाइक खड़ी मिली और कुछ ही दूरी पर एक बैग मिला। बैग की तलाशी ली गई तो उसमे युवक का आइडेंटिटी कार्ड मिला जिसे उसकी पहचान मडियाहू थानाक्षेत्र के खैरुद्दीनपुर रेलवे कालोनी निवासी राजेश त्रिपाठी के पुत्र मुकेश त्रिपाठी (28) के रूप में हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने