जौनपुर। धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित गिरफ्तार,भेजा जेल
बरसठी,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं चोब सिंह के प्रर्वेक्षण में बरसठी थाना अध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा अपने हमराही हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव कॉन्स्टेबल सुशील कुमार यादव एवं कॉन्स्टेबल अंकित राय के साथ वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को उनके घर के पास सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया। जो विभिन्न संबंधित धाराओं में वांछित चल रहे थे आरोप है की मारपीट के मामले में मुकदमे में गैर हाजिरी जमानत का फर्जी दस्तावेज बनाकर पुलिस को चकमा देना धोखाधड़ी कर कोर्ट से फर्जी कागजात बनवाना आदि मामलों में अभियुक्त वांछित चल रहे थे। बरसठी क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी अनिल मिश्रा व उनके पिता श्याम नारायण मिश्रा के विरुद्ध वर्ष 2021 में मारपीट का मुकदमा बरसठी थाने में दर्ज हुआ था पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया मुकदमे में हाजिर न होने पर कोर्ट ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र पर 1 मई 2021 को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। जिसमें अनिल कुमार मिश्रा पुत्र श्याम नारायण मिश्रा को बरसठी पुलिस ने उनके आवास के बगल रोड के पास से कल 7 जून 2023 को गिरफ्तार कर थाने लाई और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know