जौनपुर। विशाल कढ़ी भात भंडारे के साथ संपन्न हुआ रथयात्रा महोत्सव

जौनपुर। श्री जगन्नाथ धाम रासमंडल में विगत रथ यात्रा के दिन से चली आ रही हरि कथा का तथा रथयात्रा महोत्सव का विश्राम प्रातः मुख्य यजमान रोहन सिंह, रोशनी सिंह एवम कृशव सिंह ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीजगनाथ, बलभद्र जी व देवी सुभद्रा का पूजन आचार्य डॉ.रजनी कान्त द्विवेदी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
         
तत्पश्चात कढ़ी भात मौसमी सब्जियों मालपुआ तथा 56 भोग भगवान को अर्पण करने के पश्चात विशाल कड़ी भारतीय भंडारे का आरंभ हुआ। जिसमें भगवान के दर्शन और पूजन की व्यवस्था पंडित निशा कांत द्विवेदी व डॉक्टर गंगाधर शुक्ला, रथयात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू तथा महामंत्री शिव शंकर साहू, नीरज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता सीए, श्याम मोहन अग्रवाल, दिनेश टंडन, डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव, आशीष यादव, संतोष गुप्ता दयाशंकर निगम, राजेश गुप्ता, नीलिमा गुप्ता, राधे रमण जायसवाल, जय कृष्ण साहू, गोपाल कृष्ण हरलालका, राजेश जावा, आधी नगर की गणमान्य लोग कड़ी भात भंडारे के विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे रहे। जिसके अंतर्गत सात हजार से ऊपर लोगों ने विशाल खड़ी भारत भंडारे के प्रसाद का तथा प्रभु के दिव्य त्रिपुरा दर्शन का लाभ प्राप्त किया। प्रातः 11:00 बजे से आरती पूजन के बाद शुरू हुआ भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा। भंडारे में कई हजार जनमानस स्त्री पुरुष बच्चे साधु संत अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण तथा के नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने जमीन में बैठकर के बिना भेदभाव की एक साथ भगवान के प्रसाद को ग्रहण किया। आए हुए सभी अध्यापकों अतिथियों तथा व्यवस्था से जुड़े लोगों के प्रति जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संतोष गुप्ता तथा मंदिर के महंत पंडित दिनेश चंद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने