डीएम के प्रयास से शुगर मिल ने किसानों के गन्ना मूल्य का किया भुगतान
मोगलहनपुरवा ग्राम के अग्नि पीड़ित गन्ना कृषकों को मिली राहत
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम मोगलहनपुरवा दा. ज़ालिम नगर परगना धर्मापुर अन्तर्गत अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण अग्नि पीड़ितों का कुशल क्षेम जानने के लिए प्रभावित ग्राम पहुंचने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी को बताया गया कि पीड़ित ग्राम के कुछ गन्ना कृषकों द्वारा अपनी उपज गोविंद शुगर मिल ऐरा लखीमपुर को बेची गई। यह जानकारी होने पर डीएम ने सम्बन्धित गन्ना मिल के जिम्मेदारान से वार्ता कर उन्हें दुखद घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गन्ना कृषकों का भुगतान किये जाने की अपील की। जिलाधिकारी की अपील सम्बन्धित चीनी मिल ने तत्काल आकस्मिक तौर पर ग्राम मोगलहनपुरवा के 22 गन्ना कृषकों के खाते में रू. 5 लाख 66 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित कर दी गई।
गोविंद शुगर मिल ऐरा लखीमपुर द्वारा अग्नि दुर्घटना में पीड़ित हुए गन्ना कृषकों केशव राम, गीता प्रसाद, माता प्रसाद, राम सुमिरन, मिथलेश कुमारी, सावित्री, अवध राम, राम चन्दर, नन्द किशोर, सिद्धू, रेशमा, जय राम, रेशमा देवी, तिलक राम, मंजू देवी, लक्ष्मी नारायन, श्रीनिवास, परशुराम, ओमकार, प्रदीप कुमार, दिलदाई व मेवा लाल को गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know