जौनपुर। मिलावटखोरों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई- डीएम
जौनपुर। सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जौनपुर की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
निर्देशित किया गया कि मध्याह्न भोजन, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों व शराब की दुकानों का जारी खाद्य पंजीकरण खाद्य अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण ससमय करा लें अन्यथा कालातीत होने की स्थिति में विलंब शुल्क अतिरिक्त देय होगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन के स्तर से लोगों में खाद्य सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। लोगों को पारंपरिक आहार की ओर प्रोत्साहित किया जाए। मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। खाद्य विभाग व पुलिस विभाग समन्वय स्थापित कर मिलकर इस दिशा में कार्य करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट फूड हब विकसित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से आवश्यक कार्यवाही करें। अपर जिलाधिकारी रामअक्षबर चैहान, समिति के समस्त सदस्य एवं खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know