सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, नशे की चपेट में आकर सैंकड़ो तरुण युवाओं की मौत हो चुकी है , हजारों परिवार बिखर चुके हैं : एडवोकेट
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना व जन जागरण अभियान चलाया जाना अतिआवश्यक है:- श्याम करण टेकरीवाल
मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है अपराध बढ़ रहे हैं : एडवोकेट
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । मादक पदार्थ निषेध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में गायत्री बाल संस्कार शाला परिसर में सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने बैठक का आयोजन किया गया। अवैध नशा उपभोग , उत्पादन व क्रय - विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का सामुहिक संकल्प लिया गया।
नशा विरोधी आंदोलन से आम जन को जोड़ने के लिए प्रभावी कार्ययोजना भी बनाई।गायत्री बाल संस्कार शाला (सुफीपुरा) में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए हनुमंत आश्रम नगरौर पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु देवाचार्य महाराज ने कहा कि नशा सामाजिक अभिशाप है इसपर पूर्ण विराम न लगाया गया तो हालात भयावाह होंगे। स्वामी ने कहा की हमारा समाज नशीले पदार्थों के उपभोग से गंभीर सामाजिक त्रासदी से जूझ रहा है इसपर पूर्व विराम लगाने के लिए सामाजिक जन जागरण अभियान चलाए जाने की अति आवश्यकता है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की नेपाल सीमावर्ती जनपद बलरामपुर , श्रावस्ती , बहराइच व लखीमपुर जिलों में अवैध नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, नशे की चपेट में आकर सैंकड़ो तरुण युवाओं की मौत हो चुकी है तथा हजारों परिवार बिखर चुके हैं। सीमावर्ती इलाकों के गांव गांव में चिप्पड़ व स्मैक का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है , मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन प्रशासन इन सब से बेखर बना हुआ है ऐसे में सामाजिक व धार्मिक संगठनों को प्रायोजित तरीकों से जन जागरण अभियास चलाया जाना जन एवं स्वास्थ्य हित मे परम आवश्यक है।भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए हर संभव सहयोग का वायदा किया तथा नशामुक्त समाज बनाने का आवाहन किया। मालवीय मिशन समन्वयक अर्जुन कुमार दिलीप ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने का प्रस्ताव रखा। संघ चिंतक ए सक्सेना ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का समर्थन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गायत्री चेतना केन्द्र व्यस्थापक आर० पी०एन०श्रीवास्तव ने कहा की सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों को एक मंच पर बैठक कर अवैध नशा कारोबार को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाना ही चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सोसायटी जिलाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन सोसायटी जिला प्रभारी प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट ने किया।
आयोजित नशा उन्मुलन बैठक में प्रमुख रूप से महिला समाजसेविका सुमन श्रीवास्तव , निर्मला सिंह , संगीता ,महिमा , शालिनी शुक्ल , मंजू श्रीवास्तव , बेबी गीता श्रीवास्तव , भाजपा जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी , गायत्री परिवार वरिष्ठ परिजन राम कुमार व राम लखन श्रीवास्तव , प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव , प्रेम चन्द्र , संघ विचारक अजय कुमार , प्रचारक दौलत सिंह , प्रदीप यादव , किसान परिषद अध्यक्ष आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट , समाजसेवी अखिलेश श्रीवास्तव , पत्रकार विवेक सक्सेना , समाजसेवी जे०के०सुखिया , जे०के०मौर्य , डॉ अवध बिहारी , सुशील श्रीवास्तव , शिवम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आचार्य दीपक पाठक ने वैदिक विधान से नशामुक्त समाज बनाने के लिए यज्ञ कुंड में गायत्री मंत्र की आहुतियां डलवाई और स्वास्थ्य संवर्धन व मजबूत समाज बनाने के लिए सामुहिक प्रार्थना भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know