मैगलगंज खीरी
\बुंदेलखंड के जालौन जिले के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जसराम राठौर के 13 वर्षीय पुत्री प्रिया राठौर जो भाजपा एमएलसी के एसआर ग्लोबल स्कूल में पढ़ती थी। जिसकी रेप के बाद संदिग्ध हालत में हत्या के बाद पुलिस के द्वारा मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा देने व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दोषियों को बचाने के आरोप पिता के द्वारा लगाए गए। जिसको लेकर लखनऊ के इको गार्डन में धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा कर अपनी बेटी के हत्यारों को सजा की मांग कर रहा है। जिसको लेकर मैगलगंज में भी समाज के सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन दिया।
कस्बा मैगलगंज में जस्टिस फॉर प्रिया राठौर मुहिम के तहत सैकड़ों की तादात में तेली समाज के लोग ने कस्बे में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर मैगलगंज को दिया। ज्ञापन में समाज के लोगों ने मांग की है कि घटना की सीबीआई जांच की जाए तथा जो भी दोषी हो भले ही उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो या फिर वह कोई राजनेता ही हो, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। उक्त मांगों का ज्ञापन इंस्पेक्टर मैगलगंज अशोक कुमार को दिया गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मैगलगंज ने कहा कि इस घटना में जो भी संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। हम आप लोगों का यह ज्ञापन एसडीएम मितौली के माध्यम से पहुंचा देंगे। किसी भी बेटी के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है। इस दौरान समाज के लोगों ने एकजुट होकर आवाज उठाई यदि प्रिया राठौर के साथ न्याय नही किया गया तो मजबूरन तेली समाज के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पाल राठौर, शेर सिंह राठौर, अनिल राठौर, अरविंद राठौर कमलू, मनोज राठौर, जगन्नाथ राठौर, राम नरेश राठौर, अरविंद राठौर पकरिया, राम बहादुर राठौर, अमित राठौर, अजय राठौर ,मुनेजर राठौर, अमित राठौर,सतीश राठौर, पंकज राठौर, बालगोविंद राठौर, राजेश राठौर, धनीराम राठौर, राधेश्याम राठौर, राम सिंह राठौर, रामरतन राठौर, अंकित राठौर, मनोज राठौर, सुरेश राठौर क्षितिज राठौर समेत सैकड़ों की तादाद में राठौर समाज के लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know