जागरूक किये गये खाद्य कारोबारी 




 
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट )  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर  खाद्य कारोवार को मानक के अनुरूप उच्चीकृत किये जाने, खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण के प्रति नागरिकों को जागरूक किये जाने के लिए खाद्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के उददेश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 
सीडीओ द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर शासकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा खाद्य पदार्थो के कारोबारियों को आम जन को उचित मूल्य पर शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानक, गुणवत्ता एवं नियमों का पालन करते हुए एक साथ मिलकर प्रयास किये जाने का आवाहन किया गया। जबकि अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह द्वारा खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण के हानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को तहसील, नगर पालिका वार्ड, ब्लाक सहित ग्राम स्तर पर आम जन को खाद्य पदार्थो से मिलावट होने वाली हानियों एवं विभागीय नियमों से सभी खाद्य कारोबारियों जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 
बैठक के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) विनोद कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में खाद्य कारोबारियों एवं आम जन को गुणवत्तापरक एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा खाद्य कारोबारियों को विभागीय नियमों के बारे में जानकारी भी प्रदान की गयी। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों, खाद्य कारोबारियों एवं आम जन के जिज्ञासाओं समाधान किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी अन्नत प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप वर्मा, डॉ० राम तेज, अभिषेक कुमार, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कूलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातन हेलिया सहित विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित खाद्य कारोबारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने