सादुल्लाहनगर/बलरामपुर
 संचारी रोग व  नशा मुक्त  की रोकथाम पर आयोजित गोष्टी में संचारी रोग के फैलाव को रोकने व नशा मुक्ति का जनप्रतिनिधियों व व्लाक कर्मचारीयों को संकल्प दिलाया गया । 
विकास क्षेत्र रेहरा बाजार के हाल मे आयोजित गोष्टी में मुख्य अतिथि व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समीर सिंह व विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी  वीरेन्द कुमार मिश्रा  रहे । 
मुख्य अतिथि  समीर  सिंह  ने संचारी रोग के बचाव के बारे मे बताया और नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया  । और कहा कि नशा से नवयुवक की अधिकांश  मृत्यु  दर मे बढ़ोतरी  हो रही जिससे  लोगों को जागरूकता  की जरूरत  है आप सभी ग्राम प्रधान  व संचिवो व सफाई कर्मी  रोजगार सेवक गांव  गांव  जाकर  नशा मुक्त के बारे मे जागरुक करे । 
खण्ड  विकास अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार मिश्रा व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सक डाक्टर  मो असरफ  ने संचारी  रोग  के बचाव  के तरीके  बताए ।डाक्टर अशरफ ने कहा कि घरों में कूलर का पानी बराबर बदलते रहना चाहिए। नालियों आदि में ब्लीचिग पाउडर व मोबिल, मिट्टी का तेल डालने से मच्छरों के लार्वा नष्ट हो जाते हैं। कहीं पानी न जमा होने दें। इसी में मच्छर पलते हैं।
इस अवसर पर एडिओ पंचायत  इरफानुल्ला ,ग्राम पंचायत अधिकारी मीनाक्षी राव, मनीष चौरसिया, सर्वेश कुमार  ,संजय  शर्मा   ,शहाबुद्दीन  ,अरविन्द प्रजापति  ,दीपक  गुप्ता, राजेश मिश्र, मंजुलता, रंजना चौबे, मंजू आदि थीं।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने