मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित
बहराइच। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि निदेशालय, महिला कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जनपद बहराइच में कुल 37327 बालिकाओं को उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, जो पात्र बालिकाये अभी तक योजना से वंचित रह गयी है, वह आनलाईन आवेदन हेतु वेबसाईट एम.के.एस.वाई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर जाकर आनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के जन्म से लेकर उसके डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने तक विभिन्न चरणों मे सहायता राशि का हस्तांतरण सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा (पी.एफ.एम.एस.) के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की पात्रता के सम्बन्ध में यह निर्धारित किया गया हैं कि वह परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। उसकी पारिवारिक आय वार्षिक रूपये 3.00 लाख से अधिक नही होनी चाहिए तथा परिवार मे अधिकतम दो बच्चें होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि किसी को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से 02 जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप से गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 02 बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी। यह योजना 06 श्रेणियों में लागू है।
योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के जन्म के समय रूपये 2000 की राशि का हस्तांतरण किया जाता है, इससे बालिका का पोषण व स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में परिवार को सहायता मिलती है। 1 वर्ष की आयु में निर्धारित टीकाकरण पूर्ण कर लेने पर रूपये 1000 प्रदान किए जाते है। कक्षा 1 में प्रवेश लेेने पर (बालिका की शिक्षा के औपचारिक रूप से शुरू होने पर) 2000 कक्षा 6 में प्रवेश के समय रूपये 2000-कक्षा 9 में प्रवेश के समय रूपये 3000 प्रदान किए जाते है। पुनः डिग्रीध्डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर रूपये 5000- प्रदान किए जाते है। इस प्रकार बालिका के जन्म से लेकर उसकी डिग्री, डिप्लोमा की शिक्षा के स्तर तक कुल 15000 - रूपए की सहायता प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जिससे लाखों परिवारों को बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पालन-पोषण को लेकर चिंताएं कम हुई है। तथा बेटियों को सुरक्षित परिवेश मिला है, जिससे वे प्रदेश के सामाजिक, सांस्कृतिक विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए सशक्त बन रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know