जौनपुर। जर्जर व्यवस्था के कारण अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त

भीषण गर्मी में बढ़ते हुए तापमान से बेहाल हुए लोग

हर घंटे में पांच से दस बार बिजली ट्रिप होने से लोगों में आक्रोश

मुंगराबादशाहपुर। गर्मी और उमस भरी गर्मी के बीच जहाँ एक ओर पूरे नगर में विद्युत व्यवस्था जर्जर हालत हो गए हैं। वहीं कुछ मोहल्लों में जर्जर तारों की वजह से दिन से लेकर रात तक अघोषित बिजली कटौती जनता को झेलना पड़ रहा है। हर घंटे में लगातार बिजली कटौती से बच्चे बुजुर्ग व सबसे ज्यादा महिलाएं भीषण गर्मी में घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं और जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 


ट्रिपिंग और जर्जर तारों के चलते पिछले कुछ दिनों से दिन रात में हर घंटे में लगभग पांच से दस बार बिजली आती जाती रहती है। लोगों का कहना है कि शासन से निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश हैं लेकिन जर्जर तारों और खम्भों के चलते कैसे बिजली मिले?बार बार कहा जाता है कि सभी जर्जर तार बदले जाएंगे, लेकिन समस्या वैसी ही बनी हुई है और आए दिन घंटे तार टूट कर गिरते रहते हैं। इससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। लेकिन हमारी समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। उमस भरी गर्मी में प्रतिदिन बढ़ते हुए तापमान से बच्चे बुजुर्ग व सबसे ज्यादा घरों में रहने वाली महिलाएं बेहाल हैं जो इस तपाती हुई गर्मी में दिन रात रहने को मजबूर हैं। लोग किसी तरह दिन काट लेते हैं लेकिन जब रात में अपनी थकान मिटाने की सोचता है तो बिजली कटौती से वह और बेहाल हो जाता है और घर की छत पर टहलकर रात बिताने को मजबूर हो जाता है आखिर करे भी क्या करे? आपको बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल व राज्यसभा सांसद ने पिछले साल लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए 20-20 लाख रुपए देने की बात कही थी जिससे जर्जर तार बदले जाते। लेकिन आज तक विधायक व सांसद द्वारा जनता के बीच किए वादे और पैसे की जमीनी हकीकत को बयां करता है कि किस तरह जनता इस साल भी जर्जर तार न बदले जाने से भीषण गर्मी में जग कर रात बिताने को मजबूर है। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के सामने झूठे वादे कर कैसे उन्हें बेवकूफ बनाया जाता है और जनता उक्त समस्या झेलने को विवश है। जनता आज भी सांसद व विधायक द्वारा किए गए दावों पर सोचने को मजबूर है की आखिर तार बदलने के लिए रुपए दिए गए भी हैं या नहीं? यह बात आज भी नगरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल जनता दिन रात हर घंटे हो रहे अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त है और अधिकारी नेता विधायक व सांसद एसी में बेधड़क दिन रात बिताने में मस्त हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने