जौनपुर। महिला सशकितकरण को लेकर छात्राओं को किया जागरूक

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में सोमवार को गरिमा स्टडी सेंटर पर महिला पुलिस बीट द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं को जागरूक किया व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। 

महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा व जागरूकता अभियान के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में महिला पुलिस बीट मुंगराबादशाहपुर थाना द्वारा महिलाओं ,बच्चो के साथ महिला सम्बन्धी अपराध, महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में बैंक रोड स्थित गरिमा स्टडी सेंटर पर जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। महिलाओं व बच्चियों को महिला सम्वन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्प लाइन 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्वन्ध में जानकारी दी गई। वहीं महिला पुलिस बीट ममता भारती ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आप लोगों के आसपास कोई भी अपराध घटित होता है या किसी के साथ अन्याय होता है तो तत्काल उपरोक्त नंबर पर सूचना दें जिससे समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस हमेशा आपके साथ है। डरने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस 24 घंटा आपके लिए तत्पर है। इस मौके पर सभासद रंजना दुबे,समर बहादुर (प्रबंधक गरिमा स्टडी सेंटर), मूलचंद सर,शिवम सर, जी.डी सर और समस्त कोचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने