विकास कार्यों में हो रही समस्या को लेकर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी मोनिका रानी से मिलकर विकास से संबंधित कार्यों में हो रही बाधाओं को दूर करने के लिए परिचर्चा , की तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रहे नशा के घातक प्रवृत्ति को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए हर संभव सहयोग का वायदा किया।प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र के नेतृत्व में प्रधान संगठन पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में डीएम मिलकर उन्हें ग्रामीण जन समस्याओं से अवगत कराया तथा विकास की गति को और तेज करने की आवश्यकता बताई। प्रधान जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने जनपद के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहे अवैध नशा कारोबार की ओर ध्यान आकर्षित कराया और अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की बात कहीं ।प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष राजू शुक्ल , उपाध्यक्ष राम छबीले निषाद , जिला प्रवक्ता सूरज शुक्ल आदि ने जनपद में विकास की गति को तेज करने व सामाजिक समस्याओं के तात्कालिक समाधान के लिए संगठन की ओर से सम्भव सहयोग की बात कहीं ।पर्यावरण विद व समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय ने जनपद में हरितक्रांति लाने के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण हेतु संगठन की ओर से हर सम्भव सहयोग की बात कहीं ।प्रधान संगठन की ओर से जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know