जौनपुर वेंडर की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

जौनपुर। शाहगंज जंक्शन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से वेण्डर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक स्टेशन पर ही वेंडर का काम करता था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में मातम मच गया।
           
गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली गोदान (11056) एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार दोपहर 12 बजे शाहगंज स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची। सिग्नल मिलने के बाद जब ट्रेन आगे बढ़ने लगी, तभी खाने पीने का सामान बेचने वाला युवक ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिर पड़ा और असंतुलित होकर ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रवि गौड़ पुत्र सुखदेव गौड़ सरपतहां थाना क्षेत्र के कोइरीपुर गांव निवासी के रूप में हुई। स्टेशन अधीक्षक वीके यादव ने बताया कि युवक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित स्टॉल पर काम करने वाला वेंडर था। घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने ट्रेन गुजरने के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने