*आयोग की वजह से हजारों युवा परेशान , मुख्यमंत्री से की गई शिकायत* 

      उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 के लंबित परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी के समक्ष मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।अभ्यर्थियों ने बताया यह कार्य प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जा रहा जिसमें अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से लगातार 5 वर्षों से आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती को नजर अंदाज किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। छात्र नेता इं. रवि कांत पटेल ने बताया कि आयोग द्वारा अन्य भर्ती विज्ञापन जो इस भर्ती के बाद जारी हुए हैं उन पर कार्यवाही करके जूनियर इंजीनियर भर्ती को लंबित किया जाता रहा है जिसकी वजह से अभ्यर्थी ओवरएज होने के कगार पर आ गए हैं परन्तु यह भर्ती 5 वर्ष बीत जाने पर भी पूरी नही की जा सकी है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस भर्ती को अभी तक पूर्ण नहीं कराई है। देसवा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश चंद्र गौतम ने बताया कि जूनियर इंजीनियर परिक्षा 2018 का परिणाम ना जारी करना समस्त डिप्लोमा धारको एंव डिप्लोमा कर रहे छात्रों के मनोबल को गिराने का कार्य करता है । मंगलवार को प्रदेश के तमाम जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का कार्य किया गया । अमन रावत, सुमित पटेल, उज्जवल वर्मा,अमन वर्मा, हर्षित सिंह, शशांक पाण्डेय, अभिषेक कुमार सीतेश मिश्र, राकेश यादव,अभिषेक शुक्ला, शिवम् तिवारी, ओम शर्मा, अजय वर्मा, अर्जेंश कुमार, पंकज चौधरी, गौरव दिक्षित, रामपाल सिंह , आदर्श यादव राकेश यादव, विकास मौर्या, प्रभाकर पंकज एंव तमाम अन्य  युवाओं द्वारा प्रदेश के अलग अलग जिलों में ज्ञापन देने का कार्य किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने