उतरौला(बलरामपुर)इस भीषण गर्मी में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं है। मजबूरन पांच वर्ष व उससे कम उम्र के बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने को मजबूर हैं। 
इसके विपरित बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक माह का होने से विद्यालय बंद पड़े हैं। ग्राम प्रधान राम रंग, सावित्री देवी, मोहम्मद सलीम, फजले रहमान, नान बाबू का कहना है कि एक तरफ बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने से इस भीषण गर्मी में उन्हें घर पर रहना पड़ता है वहीं सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश न घोषित किए जाने से उनसे कम उम्र के बच्चों को इस भीषण गर्मी में केन्द्र पर आना पड़ता है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का संगठन मजबूत न होने से सरकार उनके संगठन की मांग को पूरा नहीं कर रही है। इसके केन्द्रों पर सरकार ग्रीष्मकालीन अवकाश न करके दोहरा रवैया अपना रही है। अभिभावक धर्मराज यादव, सीता राम, मोहम्मद याकूब,रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने