औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सोमवार को ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लाभ पात्रों को दिलाने का हर संभव प्रयास होगा जिलाधिकारी नेहा प्रकाश 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने बताया कि अपनी उच्च और माध्यमिक शिक्षा नोट्रे डेम पटना से पूरी की बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया है आईआईएम लखनऊ से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले वह डेलॉयट कंसल्टिंग में काम कर रही थीं बताया कि बतौर जिलाधिकारी उनकी पहली तैनाती श्रावस्ती जिले में रही है इसके बाद उन्हें दूसरी बार औरैया की जिम्मेदारी दी गई है कोषागार में कार्यभार संभालने के दौरान कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए भी चर्चा होगी इससे पहले अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने बुके देकर नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत किया इसके बाद वह कलक्ट्रेट पहुंचीं और अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
औरैया :- योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना ही पहली प्राथमिकता - जिलाधिकारी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know