♦️ *सोशल मीडिया व साइबर जागरुकता के लियें एक दिन-*
♦️ *अपने साथ सभी को करें जागरुक।*
♦️ *आज दिनांक 11.06.2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिजर्व पुलिस लाइन आशीष निगम द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सभी पुलिस कर्मचारीयों/अधिकारीगण में सोशल मीडिया जागरुकता व साइबर जागरुकता हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया व जिसमें सोशल मीडिया टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को सोशल जागरुता हेतु बताया गया कि आज के दिन में सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक रुप में कैसे करें व किसी भी भ्रामक खबर से कैसे बचें इसके बाद साइबर सेल द्वारा साइबर के बढते अपराध पर रोक व बचाव हेतु जागरुक किया गया।*
♦️ *अयोध्या पुलिस की आमजन से अपील की आप भी सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करें अफवाहों पर ध्यान न दें व किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से बचें अगर आप किसी भी प्रकार के साइबर धोखाधडी के शिकार होते है तों तत्काल स्थानीय थाना व 1930 पर अपनी शिकायत करें।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know