महराजगंज तराई (बलरामपुर)। महराजगंज तराई के हरिहरगनर गांव में एक व्यक्ति ने बिजली कनेक्शन के लिए पांच साल पहले केवल फॉर्म भरा था और उसे 6000 का बिजली बिल थमा दिया गया। आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक ग्रामीण को बिजली का कनेक्शन तक नहीं दिया गया है।
हरिहरनगर निवासी अमानुल्लाह ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत आधार कार्ड देकर विद्युत कनेक्शन लेने के लिए फार्म भरा था। उस समय मीटर दे दिया गया था परंतु विभागीय कर्मचारियों ने घर तक न तो पोल लगाया और न ही कनेक्शन दिया गया। बिना कनेक्शन दिए ही अमानुल्लाह को विभागीय कर्मचारियों ने दो बार में 6000 का बिल थमा दिया है। विभाग की इस कार्यशैली से उपभोक्ता काफी परेशान है।
अमानुल्लाह ने बताया कि पूर्व में भी एक शिकायती प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में उप खंड अधिकारी विद्युत वीरेंद्र यादव ने बताया कि जांच कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know