विश्व पर्यावरण दिवस पर इफको द्वारा आयोजित की गई किसान सभा






बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) जरवल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2023 को रसूलाबाद साधन सहकारी समिति लिमिटेड स्थान अरई उमरी गांव में इफको द्वारा एक किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में इफको बहराइच के क्षेत्र प्रबंधक सर्वजीत वर्मा के द्वारा किसानों को पर्यावरण हितैषी इफको नैनो यूरिया तथा इफको नैनो डीएपी के प्रयोग करने हेतु अनुशंसा की गई किसानों को यह बताया गया की अभी गन्ने की फसल में कोई भी किसान भाई यूरिया के स्थान पर इफको नैनो यूरिया तथा डीएपी के स्थान पर नैनो डीएपी का प्रयोग करने पर मृदा व पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं। प्रयोग करने हेतु 4 मिलीलीटर नैनो डीएपी व नैनो यूरिया को प्रति लीटर पानी में घोलकर पत्तियों के ऊपर छिड़काव किया जा सकता है छिड़काव करते समय यह सावधानी रखें फसल की पत्तियां पूरी तरह से भीग जाए जिससे पौधे  छिड़काव का पूर्ण उपयोग कर सकें । धान की रोपाई के समय इसको नैनो डीएपी को 5 मिलीलीटर 1 लीटर पानी में  मिलाकर जड़ों को आधे घंटे तक भिगोकर यदि धान की रोपाई की जाए तथा खड़ी फसल में रोपाई के 30 दिन के बाद 2 मिलीलीटर नैनो डीएपी 1 लीटर पानी में घोलकर पत्तों के ऊपर छिड़काव कर दिया जाए तो जमीन में दी जाने वाली डीएपी की मात्रा घटाकर आधा करने पर भी फसल से अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं जिससे किसानों को आधे खर्चे में ही फसल में डीएपी की आपूर्ति की जा सकती है नैनो डीएपी का मूल्य ₹600 प्रति बोतल है जोकि एक बोरी डीएपी के बराबर कार्य करती है। साथ ही किसानों को जल विलेय उर्वरक ,सागरिका ,जैव उर्वरक, जैव अपघटक के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में  योगेश वर्मा एस. एफ.ए.इफको बहराइच ,शकीक खान ,सचिव साधन सहकारी समिति लि. रसूलाबाद, राजेश सिंह ग्राम प्रधान,  प्रयाग दत्त शुक्ला, संजय सिंह,  अजय सिंह,लाल सिंह सहित लगभग क्षेत्र के 60 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। चयनित किसानों के खेत पर नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के प्रदर्शन का भी आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने