अयोध्या में शराब और मांस की बिक्री पर लग सकता है प्रतिबंध? राम नगरी पहुंचे CM योगी की इस बात से मिले संकेत
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में मांस-मदिरा पर बैन लगाने के संकेत दिए हैं। सीएम ने सीधे तौर पर यहां ऐसे किसी प्रतिबंध की बात नहीं की है, लेकिन बुधवार को अपने अयोध्या दौरे पर समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्मनगरी है। ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मांस-मदिरा के उपयोग का निषेध होना चाहिए।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस शहर को भारत की धार्मिक राजधानी बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ हर कोशिश कर रहे हैं।
अयोध्या को नगरीय विकास का मॉडल बनाने का इरादा जाहिर करते हुए सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप इस धर्मनगरी का समग्र विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। देश-दुनिया के लोग 'दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या' के दर्शन को आतुर हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु और पर्यटक यहां से लौटते हुए एक विशिष्ट शांति, संतोष और आनंद का भाव लेकर जाएं।
योगी ने पुलिस से आम नागरिकों और पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर जोर दिया। साथ ही कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और फिर निर्माणाधीन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know