जलालपुर ,अंबेडकर नगर। सभी शक्ति केंद्रों तथा बूथों पर भाजपाइयों ने संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आदर्शों पर चलने का संकल्प जताया।
 नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में जनसंघ संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया । संजीव मिश्र ने बताया कि एक देश में दो निशान, दो विधान का विरोध डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने भारत की एकता व अखंडता का सपना पूरा किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, धारा 370 और 35ए भी देश में समाप्त कर दी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री की मुख्य भूमिका रही।
मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा विकास निषाद ने बूथ संख्या 225 पर डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवाद की भावना के लिए कार्य करती है।   मठिया मंदिर प्रांगण में सभासद अजीत निषाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर विभिन्न बूथों पर बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, राम किशोर राजभर,एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता, मीसम रजा, देवेश मिश्र, आशाराम मौर्य,सुरेंद्र सोनी,आशीष सोनी,सोनू गौड़, दिलीप यादव,अमित मद्धेशिया, रोशन सोनकर, सौरभ चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने