जौनपुर। बीडीओ ने निरीक्षण कर दिया निर्देश
सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश के क्रम में खंड विकास अधिकारी करंजाकला आर0डी0 यादव ने विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परापट्टी, दुधौरा, पचेवारा तथा कुकुहा में निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत पारापट्टी के रोजगार सेवक, प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या मात्र 16 होने पर निर्देशित किया कि 12जून से कम से कम 50 मजदूर लगाकर कार्य पूर्ण कराया जाए। इसी तरह देखा गया कि ग्राम पंचायत पचेवरा में 30 मजदूर कार्य कर रहे थे जिस पर जिलाधिकारी ने रोजगार सेवक, प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि 80 मजदूरों लगाते हुए तालाब की गहराई बढ़ाई जाए। ग्राम पंचायत दुधौरा व कुकुहा में क्रमशः 18 व 20 मजदूर कार्य कर रहे थे, रोजगार सेवक, प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि कम से कम 80 मजदूरों के माध्यम से तालाब की गहराई बढ़ाई जाए। उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव नवनीत सिंह, तकनीकी सहायक रमेश सिंह, रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि सभी तालाबों पर झंडारोहण का स्थल बनाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करा दिया जाए। साथ ही सीआईबी बोर्ड भी स्थापित कर दिया जाए। प्रत्येक तालाबों में इनलेट और आउटलेट का निर्माण भी प्रारंभ करा दिया जाए। अमृत सरोवर का निरीक्षण 10 दिनों के बाद पुनः किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know