बलरामपुर नगर पालिका परिषद वोर्ड की प्रथम बैठक सम्पन्न
आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर की प्रथम बोर्ड मीटिंग नगरपालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में समपन्न हुई बोर्ड मीटिंग में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा जनहित को देखते हुए तमाम प्रस्ताव रखें गए जिसे उपस्थित सभासद गणों ने ध्वनि मत से पारित किया । वीरविनय चौराहा से चौक रोड तक का नाम जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग,तिकोना पार्क को पं दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल,पीएनबी बैंक से भाजपा कार्यालय तक का नाम अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग,अम्बेडकर तिराहे से सिटी पैलेस को नाना जी देशमुख मार्ग,बैंक आफ इंडिया से झारखंडी स्टेशन तक रोड का नाम पं मदन मोहन शर्मा मार्ग,शानू मेडिकल से जिला पंचायत कार्यालय तक बेकल उत्साही मार्ग,गदुरहवा वार्ड को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग,टेढ़ीबाजार को मा गायत्री पुरम करने का प्रस्ताव किया गया । नगर के मुख्य स्थलों पर नि:शुल्क वाटर एटीएम लगवाये जाने,शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 8423081227, 8542978067 जारी करने,झारखंडी सरोवर,रानी तालाब मंदिर का सौंदर्यीकरण करने,अंत्येष्टि स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने,रैन बसेरा धर्मशाला बनाने,नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने,बाबा साहेब अम्बेडकर  तिराहे का सौंदर्यीकरण करवाने सहित तमाम प्रस्ताव को पारित किया गया । बैठक में सदर विधायक पल्टूराम,अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा,सहायक लेखाकार नागेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने