उतरौला: उतरौला(बलरामपुर) तहसील उतरौला के ग्राम सभा तिलखी बढ़या मैं हर घर नल योजना के तहत बन रहे पानी टंकी निर्माण से जहां एक तरफ ग्रामीणों को आसानी से शुद्ध पेयजल मिलने का का रास्ता साफ हो गया था कि वहीं दूसरी तरफ पानी टंकी के चारों तरफ हुई बाउंड्री से गांव के जल निकासी मैं बाधा बनकर खड़ी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में इसी स्थान से होकर पानी निकल जाता था। लेकिन अब बाउंड्री हो जाने से बरसात का पानी नहीं निकल पाएगा। और बरसात में गांव में भीषण जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी। राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर बाउंड्री वाल के नीचे से एक यूम पाइप डाल दिया जाए तो बरसात का पानी आसानी से निकल जाएगा और गांव को जलभराव की समस्या से निजात भी मिल जाएगा। बरसात का मौसम करीब है। बारिश में होने वाले जलभराव की चिंता ग्रामीणों को अभी से सता रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर बाउंड्री वॉल से एक पाइप निकाले जाने का मांग किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know