उतरौला(बलरामपुर)एक तरफ सूबे की सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही व सभी संपर्क मार्गों को मेन रोड से जोड़ने के कार्य कर रही है।
मार्ग तो जोड़े गए पर उनमें से तमाम मार्गों की हालत बद से बदतर होती जा रही है टूटे हुए मार्गों का कोई पुरसाहाल नही है।उतरौला क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बने तमाम संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं,उन्ही में से एक मनकापुर मार्ग को जोड़ने वाली महुवा माधो व बनकटवा संपर्क मार्ग, हासिमपारा से महुवाधनी को जाने वाली तथा मनकापुर मार्ग से जाफराबाद होते हुए हुसेनाबाद की सड़क,तथा डुमरियागंज रोड से बौड़िहार को जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।सड़क जगह जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है आज इन मार्गों की ऐसी हालत बन गई है कि इन रास्तों से होकर गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
अब यह मार्ग सरकार के आदेशों के इंतजार में लावारिस सा पड़ा हुआ है न जाने कब इस सड़क पर विभाग की नजर पड़ेगी और कब इसका जीर्णोद्वार किया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know