उतरौला(बलरामपुर) तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव व सीओ उदयराज सिह  की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की ग‌ई।
समाधान दिवस पर कुल 20 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें से 01 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष मामलों के लिए स्थलीय निरीक्षण उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।
         उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने प्रार्थना पत्र देकर भीषण गर्मी के दौरान बिजली की कटौती को लेकर एक शिकायती पत्र दिया है।दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि एक ओर जहां उमस भरी गर्मी व लू के चलते लोग परेशान हैं वहीं बिजली के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भीषण कटौती की जा रही है,जिससे लोगों का जीना मुहाल है।उपभोक्ताओं को रोस्टर के हिसाब से बिजली नही मिल पा रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फाल्ट के नाम पर घंटों विद्युत सप्लाई बाधित रहती है।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 18व शहरी क्षेत्र में 20घंटे विद्युत आपूर्ति कराए जाने की मांग की है।दिए ग‌ए पत्र में सड़क के पटरियों पर रेहड़ी दुकानदार,ठेला खोमचे वालों के लिए कोई स्थान निर्धारित करने की मांग भी शामिल है।महदेइया सिरसिया के शोभक पुरवा निवासी धर्मराज पुत्र झीगुंर यादव ने शिकायती पत्र देकर  अपने बहु प्रानपती पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 27म‌ई2023 को धोखे से दान पत्र बैनामा लिखा लिया है। पिपरी कोल्हुई निवासी निजामुद्दीन अंसारी ने गांव में सफाई कर्मी की तैनाती कराने की मांग की है।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने