पात्रता सूची में नाम होने के बाद भी कैंसर पीड़ित अन्तयोदय कार्ड धारक अनुसूचित जाति की महिला को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान भारत / गोल्डन कार्ड लाभ नहीं मिला जालसाज़ी करके दूसरी महिला का कार्ड जारी कर दिया गया
पीड़ित महिला इलाज हेतु लखनऊ के स्वामी विवेकानंद हास्पिटल में भर्ती है मामला विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत गूमा फातिमा जोत का है
उक्त मामले में प्रधान रमेश गुप्ता ने बताया कि ऊषा देवी पत्नी पंचम का आयुष्मान भारत योजना के पात्रता सूची में शामिल है ऊषा देवी पत्नी पंचम कैंसर होने पर इलाज में योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड सी एच सी सादुल्लाह नगर से निकलवाया तो गोल्डन कार्ड पर दूसरी महिला का फोटो लगा था जबकि नाम व जन्मतिथि ऊषा देवी का ही था कार्ड पर फोटो गलती से छपने की बात समझकर ऊषा देवी के परिजनों ने उक्त गोल्डन कार्ड को लखनऊ के स्वामी विवेकानंद हास्पिटल में बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किया तो अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि उक्त कार्ड फर्जी है। गोल्डन फर्जी होने की बात सुनकर ऊषा देवी के परिजनों के पैर तले ज़मीन खिसक गई।
अब पीड़ित महिला के परिजन ईलाज के लिए पैतृक ज़मीन व घर बेचने को विवश हैं। उक्त मामले में प्रधान रमेश गुप्ता ने जिलाधिकारी बलरामपुर को शिकायती पत्र लिखकर मामले की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know