उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर विश्व बैंक के कण्ट्री डायरेक्टर श्री अगस्ते तानो कोएम के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान वर्तमान में विश्व बैंक के वित्त पोषण से प्रदेश में संचालित हो रहीं परियोजनाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर विश्व बैंक से वित्त पोषण प्राप्त किए जाने हेतु प्रस्तुत/पाइप लाइन परियोजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विश्व बैंक के वित्त पोषण से उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेण्ट परियोजना में 10 परियोजनाओं को सम्मिलित किया गया है। परियोजना के कार्य वर्ष 2018 से वर्ष 2028 तक क्रियान्वित किए जाएंगे।
पर्यटन विभाग के अन्तर्गत विश्व बैंक की सहायता से उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना संचालित की जा रही है। इसकी अवधि 29 दिसम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2024 तक है। परियोजना के अन्तर्गत वृन्दावन सहित ब्रज क्षेत्र, आगरा, सारनाथ तथा कुशीनगर में कार्य कराए जा रहे हैं।
विश्व बैंक से वित्त पोषण प्राप्त करने हेतु प्रस्तुत परियोजनाओं में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेण्ट प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इस परियोजना के लिए 350 मिलियन यू0एस0 डॉलर विश्व बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त कर सम्पूर्ण प्रदेश में परियोजना का संचालन प्रस्तावित है।
इसके अलावा, कृषि व्यवसाय के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कृषि विकास एवं ग्रामीण उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र सुदृढ़ीकरण परियोजना को एम0एस0एम0ई0, कृषि तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागों द्वारा संयुक्त रूप से लागू किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना के लिए 3500 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know