जौनपुर। सौरभ का नीट में चयन होने पर खुशियों की सौगात
बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने परिजनों को दी बधाई,बचपन से कुछ अलग करने का मन में रहता था संकल्प
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कोहड़े निवासी सौरभ यादव का नीट में चयन होने से
जिले का सम्मान बढ़ा है। परिजनों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है। इस प्रतिभाशाली छात्र की सफलता पर लोगों ने घर पहुंच कर बधाई दी।
सुल्तानपुर कोहङे गांव के निवासी शिक्षक अखिलेश यादव के पुत्र सौरभ कुमार यादव का नीट की परीक्षा में चयन पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल किया है।
720 अंक में से 638 अंक हासिल करते हुए क्षेत्र के इस प्रतिभाशाली छात्र ने जिले व गांव का नाम रोशन किया है। शिक्षक के बेटे की इस सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने परिवार जनों को फोन करके बधाई दी। कहा इससे विभाग की गरिमा बढ़ी है। इस सफलता का श्रेय सौरभ ने अपने दादा केदारनाथ यादव पूर्व प्रवक्ता व छोटे दादा डा फौजदार यादव को दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों का भी आभार जताया है। सौरभ के पिता अखिलेश यादव गोधना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद विश्वनाथ पीजी कॉलेज सुल्तानपुर से बीएससी किया। सफलता की खबर लगते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, शिक्षक डॉ चन्द्रजीत मौर्य, खुर्शीद आलम, सुभाष चंद्र यादव, मनबहाल गुप्ता ,वीरेंद्र यादव, सुधाकर सिंह, पूनम यादव ,देवेंद्र सिंह, राजीव पाठक, विनोद यादव, संजीत, एमएम मिन्टू ने प्रतिभाशाली छात्र के आवास पर पहुंच कर बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know