पुराना हाईकोर्ट लखनऊ में अभी हाल ही में दिनदहाड़े हुए जीवा हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में उतरौला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तहसील व दीवानी न्यायालय परिसर में विधि व्यवसाय कर रहे अधिवक्ता, अधिवक्ता संघ कार्यालय में 15 जुलाई तक अपना फोटो जमा कर दें ताकि बार एसोसिएशन उतरौला द्वारा परिचय पत्र जारी किया जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो व्यक्ति अधिवक्ता नहीं है बावजूद विभिन्न न्यायालयों में अधिवक्ता के रूप में पेश होते हैं ऐसे व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा। इस कार्य में सभी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की गई। अधिवक्ताओं के मुंशी भी अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि तक करा कर वह भी परिचय पत्र प्राप्त कर लें। मंत्री गयासुद्दीन खान, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मुस्लिम खान, अनीसुल हसन, ओपी सिंह, सियाराम मिश्रा, अलाउद्दीन खान, मनीष पांडे, प्रहलाद यादव, अजीत सिंह, आलोक गुप्ता, दिनकर श्रीवास्तव, रवि मिश्रा, मोहिबुल्लाह खान, प्रवीन कुमार, प्रवेश गुप्ता, दीपक गुप्ता समेत सभी अधिवक्ताओं ने सहमति जताते हुए इस कार्य को अधिवक्ता हित में बताया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know