जौनपुर। भामाशाह जयंती को घोषित किया जाय व्यापारी दिवस- दिनेश टंडन
जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में जिलाधिकारी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन के द्वारा मांग की गई की दानवीर सेठ भामाशाह के जयंती को शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस के तर्ज पर ’व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए।
जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन और नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा की दानवीर भामाशाह ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व धन अर्पित कर दिया था, ऐसे महान व्यक्ति के जन्मदिन को व्यापारी दिवस घोषित करने से समस्त व्यापारी समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के सभी मुख्यालय पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा रहा है, व्यापारियों को पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी व्यापारियों के सम्मान से जुड़ा यह मांग अवश्य स्वीकार किया जायेगा। जिला महामंत्री रामकुमार साहू, बनवारी लाल गुप्ता, विमल भोजवाल, छब्बू लाल सोनकर, संतोष साहू, रविंदर अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, मुन्ना लाल अग्रहरि, रवि श्रीवास्तव, श्रीवास्तव सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know