जौनपुर। सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश बोले- समाजवादी की पहचान उनके कार्यकर्ताओं से है

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को मासिक बैठक हुई, जहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव, विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पहचान उनके कार्यकर्ताओं से है। देश में जितने भी राजनीति पार्टियां हैं। अगर सबसे मजबूत किसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो वह सपा के हैं। मुझे जौनपुर का प्रभार सौंपा गया है और हर बूथ पर मजबूत संगठन कैसे तैयार हो, इस विषय पर हर छोटे—बड़े कार्यकर्ताओं से राय लिया जायेगा। बूथ तक एक मजबूत संगठन तैयार करके 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना है। 
         
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानना है कि जो हमारा बूथ का कार्यकर्ता है, वह सबसे बड़ा नेता है। जो अपना बूथ जीता कर विधायक व सांसद बनाता है, ऐसे कार्यकर्ताओं का सम्मान ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतागण गांव—गांव में बैठक कर बूथ कमेटी का गठन करने का काम करें। जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने का काम करें।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल एवं संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया। इस अवसर पर विधायक लकी यादव, डा. रागिनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, शैलेन्द्र यादव, लाल बहादुर यादव, राज नरायन बिन्द, श्रद्धा यादव, दीपचंद सोनकर, राज बहादुर यादव, डा. जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र टाइगर, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, इरशाद मंसुरी, निजामुद्दीन अंसारी, सोचन राम विश्कर्मा, दिनेश यादव फौजी, मनोज मौर्या, अनवारुल गुड्डू, आरिफ हबीब, विकास यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने