अयोध्या । 

दस मिनट की हल्की बारिश ने निर्माणाधीन रामपथ को कीचड़ से लथपथ कर दिया है।

आज दोपहर बारिश के बाद सहादतगंज से लेकर साहबगंज तक रामपथ पर चलना जोखिम भरा हो गया । 

बाइक सवार और और पैदल चलने वाले रपट-रपट कर गिर रहे हैं। 

लोगों के आक्रोश का सामना न करना पड़े इसे लेकर निर्माण एजेंसी ने पूरे रामपथ पर कार्य भी रोक दिया है। 

जबकि एजेंसी के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश के कारण काम रोका गया है।
   
सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक करीब 13 किलोमीटर के निर्माणाधीन रामपथ को लेकर लापरवाही की परतें खुलने लगीं हैं।

अब तक हुए निर्माण के दौरान की गई मनमानी लोगों के लिए संकट का सबब बन गई है।

सहादतगंज से रोडवेज तक ऐसी बुरी दशा है कि बाइक सवार तो दूर चार पहिया वालों के पसीने छूट रहे हैं। 

विकास भवन के सामने पूरा मार्ग कीचड़ से ऐसा सना है कि तीन बाइक सवार फिसल कर गिर पड़े। बड़ी मुश्किल से उठे तो फिर फिसल गए। 

आसपास के लोगों ने हस हस किसी तरह उठा कर उन्हें किनारे किया। 

रोडवेज के निकट खोदे गए डक्ट और सीवर लाइन की मिट्टी पूरी सड़क पर फैल गई है। 

सबसे बुरी हालत नियावां से गुदड़ीबाजार तक सड़क की है जहां सड़क पर कीचड़ ही नहीं हर दस कदम पर जलभराव हो गया है। 

नियावां चौराहे के आगे खोदे गए गड्डे को नहीं पाटा गया जिसके कारण लोगों के लिए यह गड्डा खतरनाक साबित हो सकता है। 

नहरबाग, अंगूरीबाग और खवासपुरा तक तीन जगहों पर खोदाई पर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटा लेने से बड़े वाहन घुस आ रहे हैं जिसके कारण आधे किलोमीटर तक पूरा दलदल बन गया है। 

दो बाइक सवार एक साथ पास होने के चक्कर में दलदल में फंस गए।

खवासपुरा से आगे बढ़ते ही साहबगंज से गंदा नाला और अमानीगंज विघुत उपकेंद्र तक गुजरना दुर्घटना को न्यौता देना है। 

लोगों का कहना है कि प्रशासन मानीटरिंग करने में पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। जब हल्की बारिश में यह भयावह स्थिति  है तो मूसलाधार बारिश में पूरा मार्ग जलमग्न हो जायेगा।

अंगूरीबाग के निवाशियो का कहना है कि बारिश होते ही काम कर रहे कर्मचारी भी छोड़ कर चले गए। निर्माण एजेंसी का कोई भी जिम्मेदार नहीं है। किससे अपनी तकलीफ कही जाए। वहीं निर्माण एजेंसी आर एंड सी के इंजीनियर प्रदीप कुमार शुक्ला का कहना है कि काम बंद नहीं किया गया बारिश के कारण रोका गया है। 

मौसम साफ होते ही शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कीचड़ से निजात की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने