जौनपुर। सीमांकन को लेकर प्रार्थी ने लेखपाल पर लगाया अतिक्रमण कराने का आरोप

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सोहँसा में सीमांकन के उपरांत बिना फील्ड बुक सीमांकन आख्या दिए ही लेखपाल द्वारा पुनः अतिक्रमण करवाने व विवाद पैदा करने का गंभीर आरोप प्रार्थी त्रिपुरारी ने तहसीलदार को दिए शिकायत पत्र में लगाया है और सख्त कार्यवाही की मांग की है। 


बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहँसा निवासी प्रार्थी त्रिपुरारी शंकर पटेल ने तहसील कार्यालय में शिकायत पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सोहँसा परगना मुंगराबादशाहपुर तहसील मछलीशहर जौनपुर की आराजी संख्या 1248क/0.109 हेक्टेयर रास्ता नवैयत कि भूमि व प्रार्थी का भी 1248ख रकबा0.097 हेक्टेयर संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार है। दिनांक 22/06/2023 बिना राजस्व निरीक्षक के हल्का लेखपाल व दो अन्य लेखपाल के साथ महोदय के आदेश के क्रम में सीमांकन किया गया। वहीं 23/06/2023 को सुबह पुनः अतिक्रमणकारी द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने लगा, तो हम प्रार्थी द्वारा हल्का लेखपाल को सूचना दिया गया। इस पर लेखपाल द्वारा यह कहा गया कि जहां पर अतिक्रमणकारी द्वारा निर्माण किया जा रहा है वह सीमांकन में नहीं आ रहा है। प्रार्थी ने कहा कि जब तक सीमांकन फिल्डबुक आख्या न्यायालय में पहुंच नहीं जाता है। तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य ना हो, ऐसा अनुरोध किया गया। परंतु हल्का लेखपाल मानने को तैयार नहीं है और काम को रुकवा नहीं रहे हैं और प्रार्थी से कहा कि तहसील में जाकर अपनी बात रखें। प्रार्थी ने शिकायत पत्र देते हुए निवेदन किया है कि जब तक न्यायालय के समक्ष सीमांकन फिल्डबुक आख्या प्रस्तुत नहीं हो जाता है तब तक मौके पर किसी भी प्रकार का कब्जा, परिवर्तन व नवैयत किए जाने से रोकने की आवश्यकता है। लेखपाल यह कहते हैं कि निर्माण कार्य सीमांकित आराजी 1248 में नहीं हो रहा है तो इस अशय की लिखित आख्या प्राप्त की जाए कि निर्माण के लिए हम शत प्रतिशत उत्तरदायी व्यक्तिगत रूप से होंगे। यदि बाद में निर्माण आराजी 1248 पाया जाता है तो महान कृपा होगी। प्रार्थी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने