जौनपुर। खबर का हुआ असर, तहसील प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
 
जौनपुर। गौरा बादशहपुर थाना के खटोलिया गांव में शहीद रामशंकर यादव के घर के सामने बंजर जमीन पर बाउंड्री बना कर रास्ता रोकने के मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया। बुधवार की देर शाम ही लेखपाल ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर दबंग द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के लिए बनाए गए बाउंड्री को तोड़वा दिया। बता दें की मदद के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा शहीद का परिवार शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए ये कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी शहीद के परिवार के लिए रास्ते का निर्माण नही हुआ है लेकिन सरकारी जमीन पर बाउंड्री बना कर रास्ता अवरुद्ध करने किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया गया है।गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव के रहने वाले स्व रामशंकर यादव भारतीय सेना में नायक के पद पर कार्यरत थे। सेवा काल के दौरान ही रामशंकर यादव की मौत हो गई। रमाशंकर यादव अपने पीछे अपनी पत्नी उर्मिला और एक बेटे को छोड़ गए थे। धीरे धीरे समय बदला और बेटा बड़ा हो गया। रमाशंकर के घर तक रास्ता ना होने से बेटे ने मां के साथ ग्राम प्रधान से मिलकर रास्ते की गुहार लगाई। लेकिन रास्ता नही मिला। फिर मां बेटे खंड विकास अधिकारी धर्मापुर उसके बाद एसडीएम सदर फिर डीएम और थक हार कर भाजपा सांसद बीपी सरोज से गुहार लगाई। सांसद ने जिलाधिकारी को जांच कर इस परिवार के घर तक रास्ता बनवाने का लिखित निर्देश भी दिया बावजूद उसके इस परिवार की समस्या का समाधान नहीं हो सका। आज भी ये परिवार महज घर तक रास्ते के लिए अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है।



पीड़िता उर्मिला का आरोप है की ऐसा भी नहीं है की उनके घर तक जाने के लिए रास्ता नही मिल सकता क्योंकि घर के सामने बंजर की जमीन है । लेकिन जैसे है मैने रास्ते के लिए अधिकारियो से गुहार लगानी शुरू की वैसे ही गांव के दबंग मुकेश यादव के द्वारा बंजर की जमीन पर बाउंड्री बना कर कब्जा किया जाने लगा। इस अवैध कब्जे की शिकायत डायल 112 पर पुलिस को दी। एक बार तो पुलिस ने आ कर काम रुकवाया लेकिन थोड़ी ही देर बाद दबंगों ने फिर काम लगवा दिया और दुबारा फोन करने पर पुलिस डेढ़ घंटे बाद आई । तब तक दबंगों ने बाउंड्री खड़ी कर ली थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने