जौनपुर। मेडल पाकर पाठशाला के बच्चे खुशी से झूम उठे

निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला के बच्चे हुए सम्मानित

टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को मंगलवार को मिला मेडल

मुंगराबादशाहपुरजौनपुर। नगर के गुड़ाहाई मोहल्ले में निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला में मंगलवार को टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

मुंगराबादशाहपुर नगर के गुड़ाहाई मोहल्ले में स्थित मां काली चौरामाता मन्दिर पर चल रहे निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला में रविवार को हुए टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मंगलवार को पाठशाला के एक माह पूरे होने पर मुख्य अतिथियों विहिप जिला मंत्री विश्वम्भर दुबे, तहसील उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, भाजपा जिलाकोषाध्य संतोष मिश्रा, हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे, विश्वनाथ भण्डार व रेस्टोरेंट डायरेक्टर शिवप्रसाद गुप्ता (बब्लू) व भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता (बच्चा टिकट) ने उपस्थित होकर बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है और अपना आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

मुख्य अतिथियों ने कहा कि नगर के युवाओं ने जिस तरह से शिक्षा से वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है वह बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है जो अति प्रशंसानीय है। हमारी कामना है कि आप सब इसी तरह आगे बढ़ते रहें। पाठशाला में शिक्षा के साथ साथ खेल-व्यायाम व सांस्कृतिक शिक्षा मिल रही वह इस क्षेत्र में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। 

वहीं पाठशाला परिवार ने आए हुए अतिथियों को अंगमवस्त्र से सम्मानित किया और ह्र्दयतल से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि समस्त टीम आए हुए सम्मानित अतिथियों और बच्चो के अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद करती है आप सम्मानित लोग ही हमारी प्रेरणा और ऊर्जा हो बिना आपके आशीर्वाद के संभव नही था। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने किया। 

इस अवसर पर पाठशाला के साथी शिवम दुबे, आनंद उमरवैश्य, रामकृष्णा साहू, सत्यम मोदनवाल, श्यामजी, रितेश सिंह,राहुल गुप्ता,प्रीति मैम, शिल्पी पुष्पाकार मैम ने कार्यक्रम सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। कल्लू गुप्ता, व पप्पू सहित बच्चों के माता पिता मौजूद रहे और उन्होंने पाठशाला परिवार को ह्र्दयतल से आशीर्वाद दिया। बच्चों व अभिभावकों को जलपान के लिए मिठाई विश्वनाथ मिष्ठान भंडार के डायरेक्टर शिवप्रसाद गुप्ता (बब्लू) ने दिया और राहुल गुप्ता ने बच्चों को उपहार स्वरूप प्रदान किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने