*अब बेटी बोझ नहीं_ संत रामपाल जी*
रविवार दिनांक 25.6.23 को भोगीपुरवा लखीमपुर में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का सत्संग सम्पन्न हुआ सत्संग मे 1 जोड़े का विवाह सम्पन्न हुआ 
सत्संग में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी ने बताया कि आज वर्तमान में बेटी का जन्म होना ही दहेज देने की वज़ह से समस्या है हजारों बेटियां दहेज न देने की वजह से गर्भ में मार दी जाती है जबकि बेटे बेटियों का विवाह परमात्मा ने पहले कर रखा होता है तब इतने ताम झाम की आवश्यकता नही 
संत रामपाल जी ने बताया कि विवाह साधारण पुत्र और पुत्री का होता है उसमे अनावश्यक खर्च की वजह से पुत्री के परिवार पर लाखों का कर्ज हो जाता है और पुत्री के जन्म होते ही माता पिता धन जोड़ना शूरू कर देते हैं और बेटी को दहेज देकर विवाह करने से भी हजारों बेटियां ससुराल में दहेज की वजह से प्रताड़ित की जाती है 
दहेज की परम्परा हम सभी ने धीरे धीरे दहेज देकर शुरु कर दी
आज वही परम्परा जन मानस की विकराल समस्या बन गई 
लखीमपुर जिला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि आज सत्संग में 1 जोड़े का विवाह जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी के आशीर्वाद से आज महेश दास पुत्र बलराम निवासी ग्राम लालू टांडा तहसील पलिया जिला लखीमपुर का विवाह काजल दासी पुत्री पुरन ग्राम गुलाब टांडा तहसील पलिया जिला लखीमपुर संग बिना कोइ दान दहेज, बिन बारात, बिना कोइ रस्म , बीना रीति रिवाज के गरीब दास जी महाराज की वाणी द्वारा सम्पन्न हुआ
जिसमे दोनों पक्ष रमैनी (विवाह) के बाद बेहद खुश हुए
उन्होंने बताया कि पहले उनका परिवार साधना करते हुए भी बेहद दुखी रहता था लेकिन जब से संत रामपाल जी से उपदेश लेकर शास्त्र अनुकूल भक्ति शुरू की है तब से हम और हमारा परिवार बेहद खुश हैं हमारे परिवार के शास्त्र अनुकूल साधना करने के बाद अनावश्यक खर्च समाप्त हो गए 
बेटी के पिता अत्यन्त खुश हुए जो कि संत रामपाल जी के आशीर्वाद से लाखों रुपए का ख़र्च बच गया जो कि 
आज हमारे बच्चो का विवाह संत रामपाल जी के नियमों अनुसार सम्पन्न हुआ

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने